श्रीमती मीना देवी जी । निवासी-केशव विहार बस्ती (जनक जिला) जिन्हें पहले व्हीलचेयर दी गई थी।आज जनक जिला युवा प्रमुख संतोष जी द्वारा बैसाखी भेंट की गई।(बैसाखी प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन रावत जी द्वारा उपलब्ध कराई गई।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳
Janak Puri | Saraswati Vihar | Moti Nagar | Tilak Nagar
श्रीमती मीना देवी जी । निवासी-केशव विहार बस्ती (जनक जिला) जिन्हें पहले व्हीलचेयर दी गई थी।आज जनक जिला युवा प्रमुख संतोष जी द्वारा बैसाखी भेंट की गई।(बैसाखी प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन रावत जी द्वारा उपलब्ध कराई गई।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳
दिनांक 29/12/2021 को “भगिनी निवेदिता बालिका छात्रावास” बुराड़ी में सुश्री कविता विरमानी जी (विरेंद्र नगर, जनकपुरी) की ओर से भाई श्री राजीव विरमानी जी के द्वारा 17 कार्डिगन, 17 मफ़लर व 17 जोड़ी गर्म जुराबें भेंट की गई।
सहयोग : श्री राजवीर सिंह जी व श्री रंजन मलिक जी।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳
दिनांक 21/11/2021 को श्री सुगीत अवस्थी जी व श्रीमती कल्पना अवस्थी जी निवासी जनकपुरी का दिव्यांग जन सशक्तिकरण के पुण्य कार्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु केशवपुरम विभाग उपाध्यक्ष श्री राजीव जी व प्रान्त सह-महिला प्रमुख श्रीमती रेखा जी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रान्त उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी ने उन्हें प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया।
विश्व नेत्रदान जनजागरण पखवाड़े के अन्तर्गत श्री राम मंदिर पार्क जनकपुरी में अन्धत्व-बोध यात्रा व संकल्प-पत्र केन्द्र का आयोजन किया गया। जनक जिले के कार्यकर्त्ता व वाई-पी शाखा का सहयोग रहा। सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद ।